विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीएम गौरव चौधरी ने घुमारवीं बॉय स्कूल में पौधारोपण किया
पर्यावरण पर आयोजित सीनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में युवराज व शिवम ने प्रथम स्थान व सूर्यांश ठाकुर व शिवांश चंदेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के दौरान उपमंडल दंडाधिकारी गौरव चौधरी कार्यक्रम में मुख्यातिथि व एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती कविता ठाकुर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
बिलासपुर || राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय घुमारवीं में पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, पेंटिंग, निबन्ध प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि नारा लेखन में पीयूष वशिष्ठ ने प्रथम व अंशुल ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में अपूर्वा ने प्रथम व वैशाली ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि पेंटिंग में बबलू ने प्रथम व दिव्यांश ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में उमंग शर्मा प्रथम व सानिया द्वितीय स्थान पर रही। पर्यावरण पर आयोजित सीनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में युवराज व शिवम ने प्रथम स्थान व सूर्यांश ठाकुर व शिवांश चंदेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
कार्यक्रम के दौरान उपमंडल दंडाधिकारी गौरव चौधरी कार्यक्रम में मुख्यातिथि व एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती कविता ठाकुर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यातिथि महोदय ने विभिन विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया व पर्यावरण में हो रहे विभिन्न बदलावों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाने का आह्वान किया, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। विद्यालय परिसर में माननीय एसडीएम महोदय व स्टाफ सदस्यों ने पौधरोपण भी किया।