पाक पत्रकार के सवाल पर बोले जयशंकर || P24 News
एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा कि आपने गलत नेता से प्रशन पूछा हैं| उन्होंने कहा आतंकवाद कब खत्म होगा, यह आपको पाकिस्तान के नेता से पूछना चाहिए.
||New delhi || Aditya kumar|| एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा कि आपने गलत नेता से प्रशन पूछा हैं| उन्होंने कहा आतंकवाद कब खत्म होगा, यह आपको पाकिस्तान के नेता से पूछना चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिसद कि काउंटर टैरिज्म पर समिट के दौरान मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर जमकर हमला किया| इतना ही नही पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के एक पत्रकार ने एस जयशंकर से प्रशन किया कि दक्षिण एशिया के हालात कब सुधरेंगे? एस जयशंकर ने कहा आतंकवाद कब खत्म होगा, यह तो आपको पाकिस्तान के नेताओं से पूछना चाहिए| यह तो वे ही बता सकते है कि पाकिस्तान कब से आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करेगा|
एस जयशंकर ने कहा आपने गलत नेता से प्रशन किया है| यह तो पाकिस्तान के मंत्री ही बता सकतें हैं कि कब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देगा| उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि दुनिया बेवकूफ नही हैं और वह कुछ भी भुलती नही हैं| हमारी सलाह है कि पाकिस्तान एक अच्छे पड़ौसी के तरह रहें और आतंकवाद को सहयोग देना बंद करें| दुनिया अब उन देशों को जान रही है, जो आतंकवाद को बढ़वा दे रही है| अब कोई भी इस मामले से बच नहीं सकते हैं| मुझे लगता हैं कि आपके चैनल के माध्यम से यह संदेश पाकिस्तान तक पहूच जाएगा|