शिव महापुराण कथा में सवा लाख शिवलिंग बनाकर किया जाएगा रुद्राभिषेक
इस दौरान 1100 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण कथा के दौरान मिट्टी से सवा लाख शिवलिंग का निर्माण एवं रूद्राभिषेक किया जाएगा तथा कथा के संपन्न होने पर उनका विसर्जन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिव्य आयोजन मे प्रमुख आकर्षण का केंद्र महाराज द्वारा सभी भक्तो को 11 हजार रुद्राक्ष का वितरण होगा।
भिवानी || छोटी कांशी के नाम से मशहूर भिवानी के लोगों की धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में विशेष रूचि रहती हैं। इसी कड़ी में अब सावन माह के उपलक्ष्य में स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में 2 अगस्त से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। शिव महापुराण कथा की जानकारी देने के लिए सोमवार को स्थानीय हांसी गेट स्थित एक नीजि रेस्तरां में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेटरन महेश चौहान ने बताया कि दो अगस्त से होने वाली शिव महापुराण से पहले दो अगस्त को ही कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कि जोगीवाला मंदिर से शुरू होकर राजपूत धर्मशाला में संपन्न होगी। इस दौरान 1100 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण कथा के दौरान मिट्टी से सवा लाख शिवलिंग का निर्माण एवं रूद्राभिषेक किया जाएगा तथा कथा के संपन्न होने पर उनका विसर्जन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिव्य आयोजन मे प्रमुख आकर्षण का केंद्र महाराज द्वारा सभी भक्तो को 11 हजार रुद्राक्ष का वितरण होगा। इस मौके पर भागवत धर्म सेवा परिवार के संस्थापक आचार्य गौरव दीक्षित महाराज ने कहा कि शिव के महात्मय से ओत-प्रोत पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। उन्होंने बताया कि सावन माह में होने वाली शिव पुराण कथा का विशेष महत्व होता है। उन्होंने बताया कि सावन के माह में शिव पुराण कथा के सुनने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते है तथा सुख, शांति एवं समृद्धि का वाहन होता है। इस मौके पर वर्धमान ज्वैलस से सचिन जैन भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।