अंबाला बस अड्डे से रोडवेज की बसे चंडीगढ़ के लिए हुई रवाना...
अंबाला बस अड्डे से आज हरियाणा रोडवेज की 4 बस चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई ! बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से चंडीगढ़ व् अन्य राज्यों के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा बंद थी लेकिन आज से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है जिससे चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है ! सहायक बस अड्डा इंचार्ज का कहना है कि अगर सवारिया ज्यादा हुई तो ज्यादा बसें चलाने पर भी विचार किया जा सकता है और अगर सवारियां कम हुई तो बसों की संख्या कम भी की जा सकती है |
अम्बाला (अंकुर कपूर) || बस द्वारा चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से एक अच्छी खबर है क्योंकि आज से हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ के लिए बस सर्विस शुरू कर दी है जिससे जिन यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए काफी परेशानी होती थी उन्हें काफी राहत मिली है है ! वही जब इस बारे में सवारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं और यह फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए ही है पहले हमें चंडीगढ़ जाने में बड़ी परेशानी होती थी जीरकपुर या पंचकूला तक की बस लेनी पड़ती थी और वहां से एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल जाने के बाद दूसरे राज्य की बस सेवाएं लेनी पड़ती थी जिससे टाइम और पैसे की बहुत बर्बादी होती थी हम सरकार से चाहेंगे कि वह दूसरे राज्यों के लिए भी शीघ्र बस सेवाएं शुरू कर दे |
लॉकडाउन की वजह से हरियाणा रोडवेज ने दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी थी जबकि बस सेवा हरियाणा राज्य में चलाई जा रही थी जिससे दूसरे राज्य में जाने के लिए यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी दूसरे प्रदेश को जाने के लिए यात्रियों को बॉर्डर तक की बसें मिलती थी और फिर बॉर्डर पर उतर कर एक डेढ़ किलोमीटर पैदल चलने के बाद उन्हें दूसरे राज्य की बस सेवाएं लेनी पड़ती थी |
जिससे यात्रियों को यात्रा करने में बहुत टाइम लगता था हरियाणा रोडवेज को दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति नहीं थी अभी तक हरियाणा रोडवेज की बसें केवल पंचकूला तक की जा रही थी परंतु सरकार के आदेशों के बाद आज से हरियाणा रोडवेज की बसें चंडीगढ़ तक के लिए चला दी गई है |
लेकिन बस में बिठाने वाली सवारियों की संख्या में कुछ बदलाव किए गए हैं क्योंकि चंडीगढ़ में बस के अंदर 30 सवारियां ही ले जाने की अनुमति है जबकि हरियाणा रोडवेज हरियाणा राज्य के अंदर 52 सवारियां बस में बिठा कर ले जा रही है इस बारे में बताते हुए बस अड्डा अंबाला छावनी के सहायक इंचार्ज ने बताया कि आज अंबाला छावनी बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए 4 बसें चलेंगी जो शाम तक चलेगी इन बसों में 30 सवारियां बिठाई जाएंगी अगर सवारियों की तादाद बढ़ती है तो बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी अभी खाली चंडीगढ़ के लिए बसें चलाई गई है दूसरे राज्यों से अनुमति मिलने के बाद वहां भी बसें चला दी जाएंगी |