wazirpur flyover से निचे गिरी बाइक ...
Road accident happened near Delhi wazirpur depot While turning the bike in the flyover the driver fell under the flyover after hitting the wall
Delhi (Sanjay Singh) : दिल्ली के wazirpur डिपो के पास हुआ सड़क हादसा। flyover में बाइक मोड़ते समय दीवार से टकराकर चालक फ्लाईओवर के नीचे गिरा। डिपो पर मौजूद कर्मचारी द्वारा इलाज के लिए घायल हालत में बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। flyover की दीवार की ऊंचाई कम होने की वजह से पहले भी हो चुके हैं कई हादसे। पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी गई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।
राजधानी दिल्ली के वज़ीरपुर डिपो के पास बने flyover से आज सुबह एक व्यक्ति हादसे का शिकार होते हुए अचानक नीचे गिर पड़ा। जिसे आनन-फानन में डीपो के कर्मचारियों द्वारा ही ऑटो करके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया .वजीरपुर डिपो के पास बना हुआ फ्लाईओवर जो पहले भी कई बार हादसों का कारण बन चुका है। इस पर जाल लगाने के लिए कई बार लोगों द्वारा मांग की गई और डीपो के कर्मचारियों द्वारा भी इस बात पर अत्याचार किया गया। लेकिन अब तक इसमें जाल नहीं लगा है। जिसके चलते लगातार कई बार हादसे हो चुके हैं। आज सुबह भी कोहाट की तरफ से हिमांशु नाम का एक युवक अपनी पल्सर बाइक पर जा रहा था। ब्रिटानिया चौक की तरफ जाने के लिए जब वह फ्लावर के ऊपर चढ़ा तो फ्लाईओवर पर टर्न लेते हुए उसकी बाइक दीवार से जा टकराई और उसके बाद वह नीचे गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के दोनों तरफ बनी हुई दीवार की हाइट कम होने की वजह से यहां कई बार हादसे हुए। इस बार भी यह हादसा ऊंचाई कम होने की वजह से ही हुआ। जिसमें हिमांशु नाम का युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हिमांशु संगम विहार इलाके का रहने वाला है 27 साल का हिमांशु जो कि आज सुबह अपने काम से जा रहा था और अचानक हादसे का शिकार हो गया
फिलहाल अंबेडकर हॉस्पिटल में इलाज के बाद हिमांशु की हालत को बिगड़ता देख उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन कई बार हुए हादसों से सबक ना लेने के कारण ही लगातार हादसे हो रहे हैं और जिसका खामियाजा इस फ्लाईओवर से आने जाने वाले लोगों को ही भुगतना पड़ता है