अंबाला शहर के इनको चौक के रेलवे अंडर ब्रिज में चल रहा है मरम्मत का कार्य || P24 News

अंबाला शहर के इनको चौक पर बने रेलवे अंडरब्रिज पर 3 सेक्टरों की वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मुर्रम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। हर रोज काफी संख्या में लोगों का आना जाना होता है लेकिन खड्डे होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था।तीनो सेक्टरों के एसोसिएशन ने इनकी मुर्रम्मत करवाने का कदम उठाया ताकि लोगो को कोई परेशानी न हो ।

अंबाला शहर के इनको चौक के रेलवे अंडर ब्रिज में चल रहा है मरम्मत का कार्य || P24 News

Ambala || Neha Rajput || अंबाला शहर के इनको चौक के रेलवे अंडर ब्रिज में चल रहा है मरम्मत का कार्य। रोजाना ही वहां पर हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है परंतु खड्डे  होने की वजह से कई बार दुर्घटना  होते होते बची है, बारिश के दिनों में तो इस सड़क का और भी बुरा हाल हो जाता है, रेलवे अंडर ब्रिज में बारिश होने के बाद वहां पानी भर जाता है जिससे खड्डे भी नजर नहीं आते। जिसकी शिकायत सेक्टर वासियों ने प्रशासन को भी की लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई ना होने के कारण सेक्टर 8,9,10 की एसोसिएशन द्वारा  लोगों की भलाई और दुर्घटना से बचाव के लिए यह कदम उठाया और  अंडरब्रिज की मुर्रम्मत करवाने का कार्य शुरू किया। 


सेक्टर 9 वेलफेयर कमेटी के सदस्य प्रद्युमन सचदेवा ने बताया कि सेक्टर 8,9,10 तीनों सेक्टर की वेलफेयर एसोसिएशन कर रेलवे अंडरब्रिज में मुर्रममत का कार्य कर रहे हैं क्योंकि निकासी पूरी तरह ना होने के कारण पानी खड़ा हो जाता है जिस वजह से वहां खड्डे बन गए हैं । पिछली बरसातो के बाद कई दिन था पानी खड़ा रहा जिस वजह से खड्डे और ज्यादा गहरे हो गए और इन खड्डों की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि एक – दो बार तो लोग गिर भी चुके है और कुछ गिरते–गिरते बीच है।उन्होंने बताया की इसको लेकर उनके पास काफी समय से लोगो की शिकायत आ रही थी,इसलिए तीनों सेक्टरों की एसोसिएशन ने मिल कर तय किया कि यह की मुरम्मत करवाई जाए ताकि यहां से निकलने वाले लोगो को कोई दिक्कत– परेशानी न हो ।