रावण पुष्पक विमान में नहीं बल्कि चार पहिया गाड़ी में सीता का हरण करने आया |
दिल्ली के नरेला में हो रहे आदर्श रामलीला में काफी भीड़ लोगों की देखने को मिल रही है | ऐसे में आदर्शल राम लीला में इस बार नये युग का रावण दिखा , इस रावण की अब जमकर तारीफ हो रही है
Delhi || Abhay || दिल्ली के नरेला देहात में कई सालों हो रहे आदर्श राम लीला में इस बार लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है...क्योंकि कोरोना के बाद ये पहला मौका है जब लोग अब हर त्यौहार को अच्छे से एंजवॉय कर पा रहे है | इसके साथ ही इस बार आदर्श राम लीला में एक अलग ही कॉन्सेप्ट देखने को मिला ,जिसकी अब जमकर तारीफ हो रही है | तारीफ इस लिए हो रही है क्योंकी राम लीला में रामायण की जो प्रस्तुती की गयी है वो इस बार थोड़ा हटके दिखा जहाँ रावण अपने पुष्पक विमान में नहीं बल्कि फोर्ड की एंडेवर कार गाड़ी में सीता का हरण करने आया और सीता को कार में हरण कर के अपने साथ लंका ले गया जिसे देख कर दर्शक बहुत खुश हुए | वहीं बीजेपी के सूरज भान कटारिया ने इस आदर्श राम लीला की प्रस्तुती को लेकर पूरी टीम को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की |