फतेहाबाद में मांगों को लेकर 1 जनवरी से राशन डिपो धारकों की हड़ताल जारी!

फतेहाबाद में मांगों को लेकर 1 जनवरी से राशन डिपो धारकों की हड़ताल जारी, फतेहाबाद शहर भर में डिपो धारकों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए डिपू धारक पहुंचे फतेहाबाद के लघु सचिवालय, फतेहाबाद प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, डिपू धारकों का कहना, उनका 20  हजार रूपये मासिक मानदेय किया जाए फिक्स, डिपू धारकों को दिया जाए|

फतेहाबाद में मांगों को लेकर 1 जनवरी से राशन डिपो धारकों की हड़ताल जारी, फतेहाबाद शहर भर में डिपो धारकों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए डिपू धारक पहुंचे फतेहाबाद के लघु सचिवालय, फतेहाबाद प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, डिपू धारकों का कहना, उनका 20  हजार रूपये मासिक मानदेय किया जाए फिक्स, डिपू धारकों को दिया जाए| कर्मचारियों का दर्जा, 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर डिपू धारक को ना किया जाए रिटायर, अगर डिपू धारक को रिटायर किया जाता है तो उसके परिवार को जारी किया जाए लाइसेंस, कोरोना काल में जान गवाने वाले डिपो धारकों को दिया जाए 50 लाख रुपए का मुआवजा, डिपो धारक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शीशपाल गोदारा का कहना, अगर सरकार के द्वारा नहीं मानी जाती उनकी मांगे तो 10 जनवरी से जिला स्तर पर शुरू किया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना।

फतेहाबाद में आज डिपो धारा का संगठन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर शहर भर में प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी करते हुए दीपू धारक फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को मांग पत्र सोपा दीपू धारकों का कहना है कि वह बेटी एक जनवरी से हड़ताल पर है। दीपू धारक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल कोदरा ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो वह 10 जनवरी से जिला स्तर पर धरना देंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान करेंगे।डिपू धारकों की मांग है कि उनका 20 हजार रूपये मासिक मानदेय फिक्स किया जाए, डिपू धारकों को कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए, 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर डिपू धारक को ना किया जाए रिटायर, अगर डिपू धारक को रिटायर किया जाता है तो उसके परिवार को जारी किया जाए लाइसेंस, कोरोना काल में जान गवाने वाले डिपो धारकों को दिया जाए 50 लाख रुपए का मुआवजा।