घरौंडा विधानसभा के 5 गांवों में राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने किया जनसंवाद
ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पेयजल की समस्या नहीं रहने दी जायेगी। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल में जल पहुंचाया जा रहा है। हर गांव में 70 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दिया जाएगा।
घरौंडा || राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने विधानसभा घरौंडा के पांच गांवों बरसत, बसताड़ा, गढ़ी भरल, कालरम व नगला मेघा में जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं से सबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन की सभी समस्याओं का पूरी तत्परता के साथ निवारण करें। विधायक हरविंद्र कल्याण अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रमो में हिस्सा नहीं ले सकें। उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि संजय खैंची, निजी सचिव तथा मंडल अध्यक्ष तथा महामंत्री सभी कार्यक्रमों में शामिल रहे। इस दौरान सांसद कृष्ण पंवार ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पेयजल की समस्या नहीं रहने दी जायेगी। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल में जल पहुंचाया जा रहा है। हर गांव में 70 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देशभर में केन्द्र की भाजपा सरकार शहीद का सम्मान करते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की नगद राशि व सरकारी नौकरियां देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा में भी मनोहर लाल की सरकार शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की राशि नगद और सरकारी नौकरी देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, शमशानघाट, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि एक काम के लिए एक ही प्रस्ताव डाले क्योंकि अगर एक काम के लिए बार-बार प्रस्ताव डाला तो वह रिजेक्ट हो जाएगा। सांसद ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को पारदर्शी तरीके से योजना व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेशभर में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद ने पात्र लोगों की बुढ़ापा पैंशन बनवाई और उनको सर्टिफिकेट भी वितरित किए। सांसद के जनसंवाद कार्यक्रम में बरसत ग्रामपंचायत द्वारा 12 मांगों का मांगपत्र, बसताड़ा ग्रामपंचायत द्वारा 5 मांगों का मांगपत्र,गढ़ी भरल ग्रामपंचायत द्वारा 15 मांगों का मांगपत्र व कालरम ग्रामपंचायत द्वारा 11 मांगों का मांगपत्र पत्र व नगला मेघा गांव की भी सभी मूलभूत समस्याओं तथा मांगपत्र पर कहा कि वे इनको कल ही मुख्यमंत्री के समक्ष भेज देंगे और सभी का पूरी तत्परता के साथ निर्धारित समय में ही निवारण किया जायेगा।