फ़तेहाबाद में शराब माफियाओं पर छापेमारी, 7 गिरफ्तार...
फ़तेहाबाद में सिरसा रोड पर एक रेस्टोरेंट पर आबकारी एवं पुलिस विभाग की रेड, रेड में 5 लाख 55 हजार रुपये कैश और शराब बरामद, मौके से पकड़े गए 7 लोग, रेस्तरां में जुआ खेला जा रहा था, सभी को बस स्टैंड चौकी में लाया गया, सिटी थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने दी जानकारी।
फतेहाबाद (सतीश खटक) || फतेहाबाद के एक रेस्टोरेंट्स में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने छापेमारी कर यहां जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 5 लाख 55 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की है और बीयर व शराब भी मौके से जब्त की गई है।
छापेमारी की पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए सिटी थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि होटल में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर 7 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों में एक व्यक्ति उकलाना का रहने वाला है जबकि 4 लोग फतेहाबाद के रहने वाले हैं और 2 लोग रतिया इलाके के रहने वाले हैं। एसएचओ ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा होटल मालिक से पूछताछ कर अवैध गतिविधियों को होटल में अंजाम देने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।