सिद्धू की हत्या के बाद भगवंत सिंह मान मूसेवाला के परिवार से मिलने पहुंचे उसके घर ...
Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann reached Sidhu Moosewala family members due to protests against Sidhu Moosewala murder
Punjab (Neeshu Sharma) : सिद्धू मुसेवाला की हत्या के लिए भरी विरोध के चलते , पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सिद्धू मुसेवाला के परिजनों से मिलने पहुंचे
मूसेवाला की रविवार शाम को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मान सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा घटाई थी। हालांकि जिस वक्त हत्या हुई, मूसेवाला के साथ उनके गनमैन नहीं थे। इसको लेकर परिवार के भीतर सरकार को लेकर नाराजगी भी है | पंजाबी मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मुख्यमंत्री मुसेवाला के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे | सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब में सियासत भड़क गई है। आम आदमी पार्टी सरकार राज्य में मुश्किलों का सामना कर रही है.| वहीं सिद्धू मूसेवाला का परिवार भगवंत मान सरकार को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है |
पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को सुबह 8 बजे पहुंचना था, लेकिन सिद्धू के गांव के लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलते इस मुलाकात में कुछ देरी हुई। इस मुलाकात के दौरान पंजाब के CM भगवंत मान ने पीड़ित परिवार को दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने का आश्वासन दिया |
आक्रोशित गांव वालों ने मुख्यमंत्री मान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है वही शोकाकुल गांव वाले रोज परिवार का ढ़ाढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मूसेवाला के चाहने वालों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी जारी है |