फतेहाबाद में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन...
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और अत्याचार का मामला, योगी सरकार के खिलाफ विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन, लालबत्ती चौक के समीप अंबेडकर पार्क में जुटे समाजसेवी संगठनों के लोग, युवती को न्याय दिलाने और आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग, यूपी सरकार का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी, यूपी पुलिस द्वारा युवती के शव का रातों रात दाह संस्कार करने पर की गई कड़ी भत्र्सना, प्रदर्शन करने वालों में नागरिक अधिकार मंच, दलित अधिकार मंच, एसएफआई सहित आधा दर्जन संगठनों से जुड़े लोग प्रदर्शन में हुए शामिल |
फतेहाबाद (सतीश खटक) || उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और उसके साथ किए गए अत्याचार के खिलाफ समाजसेवी संगठनों ने जमकर हल्ला बोला। लाल बत्ती चौक के समीप अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए संगठनों के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार और उत्तर प्रदेश प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
आरोपियों को इस जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए युवती के परिवार वालों को न्याय दिलाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में अपराधी निरंकुश हैं। उत्तर प्रदेश में हर रोज जघन्य अपराध हो रहे हैं अपराधी खुले घुम रहे हैं, सरकार और प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि एक युवती के साथ 4 लोग बलात्कार करते हैं फिर जीभ काटकर उसकी रीढ की हड्डी भी तोड़ देते हैं, मगर यूपी सरकार ऐसे अपराधिक लोगों को पकडऩे की बजाए युवती की मौत के बाद उसके शव का बिना परिवारिक अनुमति के दाह संस्कार कर देते हैं और वो भी रात के अंधेरे में। यूपी में बढ़ता अपराध एक बड़ा चिंता का विषय है। प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पूतला भी फूंका।