मथुरा में अखंड भारत की तैयारी...

वृंदावन मैं अखंड भारत अभियान विषय पर एक गंभीर चिंतन संगोष्ठी का आयोजन धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य श्री बद्रीश जी महाराज की अध्यक्षता में श्री भागवत मंदिर वृन्दावन में किया गया

मथुरा में अखंड भारत की तैयारी...

मथुरा (मदन सारस्वत) || वृंदावन मैं अखंड भारत अभियान विषय पर एक गंभीर चिंतन संगोष्ठी का आयोजन धर्म रक्षा संघ के  राष्ट्रीय संयोजक  आचार्य श्री बद्रीश जी महाराज  की अध्यक्षता में श्री भागवत मंदिर वृन्दावन में किया गया |

जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वीतराग संत परम पूज्य स्वामी श्री गोविंदानंद तीर्थ जी महाराज ने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि हमारे देश की सीमाएं प्राचीन काल जैसी बिशाल हों और हमारा भारत अपराजेय हो तो हमें हथियार उठाने की आवश्यकता नहीं है हमें सिर्फ अपने वोट का प्रयोग ऐसे इंसान के लिये करना होगा जिसके रग रग में राष्ट्रीयता का भाव दिखाई दे,हमारी सरकारें अन्दर से मजबूत होंगी तो वो धीरे धीरे भारत के खोये हुए हिस्से को बापस हासिल कर पायेंगी। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य श्री बद्रीश महाराज ने कहा कि पहले से ही भारत माता के अनेक टुकड़े हो चुके हैं अब कुछ षणयंत्रकारी तत्व फिर से भारत को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं,हमें ऐसे कुत्सित इरादों को कुचल कर अपने राष्ट्रवाद को मजबूत करना है।धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें एकजुट होकर देश तोड़ने के प्रयास में हैं इन्हें भारत की ही कुछ राजनैतिक पार्टियों का सहयोग प्राप्त है,हम अखंड भारत अभियान में ऐसे तत्वों का पर्दाफाश करेंगे और भारत की खोई हुई जमीन बापस लेने बाली सरकार का सहयोग करेंगे।कार्यक्रम के संयोजक आचार्य करुणेश जी महाराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डा.प्रवीण तोगड़िया जी ने पूरे राष्ट्र में अखंड भारत का अभियान चला रखा है हम भी उनके साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। इस गोष्ठी में वृंदावन के संतो ने और भागवत प्रवक्ताओं ने भाग लिया