गर्मी से राहत की हुई भविष्यवाणी, तेज हवाओं के साथ छाएंगे बादल...

Predictions of relief from the heat weather will be cloudy with strong winds

गर्मी से राहत की हुई भविष्यवाणी,  तेज हवाओं के साथ छाएंगे बादल...

Gurugram (Sanjay Khanna) : साइबर सिटी में भीषण गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है जिसके चलते आम आदमी का जीना मुहाल होता जा रहा है दरअसल बीती 12 मई के बाद पारा 42 डिग्री के पार बना हुआ था और शनिवार और रविवार को पारा 47 डिग्री के पार जा पहुंचा, जानकारों की माने तो ऐसी भीषण गर्मी पड़ने से कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया।  

वही इस मामले में जिला के चीफ मेडिकल अधिकारी की माने तो गर्मी का सितम जारी है और ऐसे में जरूरी हो जाता है भीषण गर्मी से बचाव वहीँ सीएमओ वीरेंद्र यादव की माने तो इस बार मार्च महीने के मध्य से ही गर्मी का सितम शुरू हो गया था लिहाजा सभी नागरिकों को निर्देश जारी किये गए थे की जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और शरीर के सभी अंगों को ढक के बाहर जाएं , पानी पीते रहे और तेज़ धूप के सीधे संपर्क में आने से बचे। 


हालांकि दो दिन 16 और 17 मई यानी आज और कल बादल छाए रहने और तेज़ हवा चलने से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जरूर जताई जा रही है लेकिन 18 मई के बाद एक बार फिर भीषण गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू हो जाएगा।