दिल्ली में प्रदूषण का हुआ पारा हाई !
दिल्ली में अगर प्रदूषण की बात करें तो लगातार दिल्ली की हवा हवा एक बार फिर खराब होती जा रही है अगर बात दो दिन पहले की करें तो बिल्कुल जो मौसम में करवट ली थी और बारिश दिल्ली में हुई थी उससे मौसम लेने से जो दिल्ली का पॉल्यूशन है|
दिल्ली में अगर प्रदूषण की बात करें तो लगातार दिल्ली की हवा हवा एक बार फिर खराब होती जा रही है अगर बात दो दिन पहले की करें तो बिल्कुल जो मौसम में करवट ली थी और बारिश दिल्ली में हुई थी उससे मौसम लेने से जो दिल्ली का पॉल्यूशन है| वह बिल्कुल लेवल में आ गया था बहुत कम हो गया था अगर बात दिवाली की करें तो दिवाली पर पटाखे बंद के बावजूद दिल्ली में खूब पटाखे चले हैं |
जिससे पॉल्यूशन जो है आज फिर जो है बढ़ गया है इसी की बात करें तो दिल्ली सरकार की कई मंत्री अभी भी बॉर्डर पर मौजूद है कि दिल्ली के अंदर जो डीजल की गाड़ी है वह प्रवेश कर रही है या नहीं कर रही है यह किस तरीके से जो ट्रांसपोर्ट विभाग है और जो ट्रैफिक डिपार्टमेंट है वह नौकरी अपनी कर रहे हैं नहीं कर तो आज हमारे साथ बात करने के लिए मौजूद थे राजकुमार आनंद जो दिल्ली के मंत्री हैं दिल्ली सरकार के मंत्री हैं उन्होंने बताया कि किस तरीके से आगे आने वाले दिनों में भी जो पॉल्यूशन को लेकर क्या-क्या एक्टिविटी और होती रहेगी और किस तरीके से पॉल्यूशन की जो गाड़ियां हैं उनको बहन किया जा रहा है और पॉल्यूशन के चक्कर में जो पोजीशन के चलते जो गाड़ी है वह दिल्ली के अंदर बिल्कुल बन कर दी है राजकुमार आनंद खुद बीटी चेक करिए ट्रक वालों से रोक के खुद बात करिए |