गुरुग्राम व रोहतक में मनचलों पर निगाह रखेगी पुलिस
विदेश में बैठकर अपराधीक गतिविधियों को चलाने वाले अपराधियों पर अब हरियाणा पुलिस नकेल कसने की तैयारी कर रही है। हरियाणा पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ मिलकर अभियान चलाएगी और विदेशों में बैठे हुए अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।
रोहतक || पुलिस और पब्लिक के बीच में समवन्य स्थापित करने के लिए हरियाणा के डीजीपी ने रोहतक व गुरुग्राम से शिकायत के एक हफ्ते बाद फीडबैक की योजना बनाई है साथ ही विदेशों में बैठे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ हरियाणा पुलिस मिलकर काम करेगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर बनाने के चलते मनचलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा टीम बनाई गई है। हरियाणा के डीजीपी शत्रु जीत कपूर ने रोहतक में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है। साइबर क्राइम अपराधियों को सजा दिलाने और पुलिस विभाग में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। विदेश में बैठकर अपराधीक गतिविधियों को चलाने वाले अपराधियों पर अब हरियाणा पुलिस नकेल कसने की तैयारी कर रही है। हरियाणा पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ मिलकर अभियान चलाएगी और विदेशों में बैठे हुए अपराधियों को गिरफ्तार करेगी। इसके अलावा साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से डायल 1930 को डायल 112 के साथ जोड़ दिया गया है ताकि किसी के साथ भी साइबर अपराध हो तो तुरंत प्रभाव से उसको रोका जा सके। साथ ही पुलिस बैंकों के साथ मिलकर काम करेगी। हरियाणा के डीजीपी शत्रु जीत कपूर रोहतक के आईजी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हरियाणा के डीजीपी शत्रु जीत कपूर ने काम में लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए निर्देश दिए हैं कि आम आदमी और पुलिस के बीच में समवन्य बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शिकायत देता है वह संतुष्ट नहीं होता है तो पुलिस के अधिकारी एक हफ्ते में शिकायतकर्ता से फीडबैक लेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक और गुरुग्राम से इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर बनाने की मुहिम पुलिस द्वारा शुरू की गई है और इसकी शुरुआत रोहतक और गुरुग्राम से की गई है। उन्होंने कहा कि न केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां से महिलाओं का ज्यादा आवागमन हो। उन्होंने कहा कि खूंखार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए भी पुलिस काम करेगी और टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर आरोपियों को सजा दिलाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 15 लाख मामले पेंडिंग पड़े हैं जो सबूत के अभाव में छूट जाते हैं लेकिन उन पर नकेल कसने की तैयारी पुलिस कर रही है।