अयोध्या से आए संतो को पुलिस ने गुरुग्राम के घामडोज टोल प्लाज़ा पर रोका

पुलिस की माने तो हम सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में लगे है चूंकि किसी को गुरुग्राम के रास्ते नूंह जाने की अनुमति नहीं है। लिहाजा हम बस वहीं प्रयास करने में लगे है। एसीपी सोहना की माने तो हम संतो से भी विनम्र निवेदन करने में लगे है की वह यहीं किसी मंदिर में जलाभिषेक कर लीजिए।

गुरुग्राम || सड़क किनारे अंशन पर बैठे यह संत अयोध्या से नूंह के नलहड़ मंदिर में जलाभिषेक करने के मकसद से घामडोज़ टोल प्लाजा से नूंह जाने की तैयारी में थे लेकिन टोल प्लाज़ा पर तैनात पुलिस ने संत को आगे जाने से रोक दिया। जिससे गुस्साए संत घामडोज़ टोल प्लाज़ा से कुछ ही दूरी पर अंशन भूख हड़ताल पर बैठ गए। वहीं इस मामले में जगतगुरु परम हंस आचार्य की माने तो जब तक वह नलहड़ में मारे गए हिन्दुओं को श्रद्धांजलि दे जलाभिषेक नहीं करते वह अन्य जल गृहण नही करेंगे। 

वहीं इस मामले में एसीपी सोहना नवीन संधू की माने तो गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पहले ही ब्रज यात्रा की अनुमति को रद्द किया था और इसी के लिहाज से हमने संतो के काफ़िले को रोका था। पुलिस की माने तो हम सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में लगे है चूंकि किसी को गुरुग्राम के रास्ते नूंह जाने की अनुमति नहीं है। लिहाजा हम बस वहीं प्रयास करने में लगे है। एसीपी सोहना की माने तो हम संतो से भी विनम्र निवेदन करने में लगे है की वह यहीं किसी मंदिर में जलाभिषेक कर लीजिए। प्रशासन उसकी व्यवस्था करवाने के लिए तैयार है। लेकिन संत यही बैठे है और नूंह के नलहड़ जाने की ज़िद पर अड़े है। वहीं इस मामले में जगत गुरु परम हंस की माने तो हैरानी की बात है की हरियाणा में भाजपा की सरकार के बावजूद संतो को नूंह के मंदिर में जलाभिषेक करने से रोका जा रहा है।