सोनीपत में ब्लाईन्ड मर्डर की घटना से पुलिस ने उठाया पर्दा...
ब्लाईन्ड मर्डर की घटना से सोनीपत पुलिस ने उठाया पर्दा, घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी |
सोनीपत (सुनील कुमार) || पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने ब्लाईन्ड मर्डर की घटना से पर्दा उठाते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी राहुल पुत्र यशपाल निवासी सिलाना जिला बागपत यू0पी0, बबली व पूनम पुत्री यशपाल, ओमवती पत्नी यशपाल, निखिल पुत्र सतेन्द्र निवासी किरथल जिला बागपत यू0पी0, राहुल उर्फ बन्टी पुत्र दिनेश व अंकित उर्फ कबाड़ी पुत्र विरेन्द्र निवासी कुण्डली जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 06 सितम्बर को हरेन्द्र पुत्र सरदार सिंह निवासी किरथल जिला बागपत यू0पी0 हाल कुण्डली ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि मेरा भाई धर्मेन्द्र का राहुल पुत्र यशपाल, बबली व पूनम के साथ कहासुनी के पश्चात घर से चला गया जो कहीं लापता हो गया है।
इस घटना का हरेन्द्र के कथनानुसार कथन अंिकत कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना कुण्डली में अभियोग दर्ज किया गया। प्रबन्धक थाना कुण्डली निरीक्षक रवि कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ भरसक प्रयत्न करते हुये यमुना नदी के किनारे पल्ला दिल्ली से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया। आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों राहुल पुत्र यशपाल निवासी सिलाना जिला बागपत यू0पी0, बबली व पूनम पुत्री यशपाल, ओमवती पत्नी यशपाल, निखिल पुत्र सतेन्द्र निवासी किरथल जिला बागपत यू0पी0, राहुल उर्फ बन्टी पुत्र दिनेश |