छत से गिरकर DU छात्रा की हुई मौत कोई हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस ?
Police took the body in possession and sent it for post-mortem
Delhi(Sanjay Singh) : राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के कोहाट एंक्लेव में एक घर की छत से 19 साल की युवती संदिग्ध अवस्था में गिरी और उसकी मौत हो गई रिया नाम से महिला जो कि डीयू की छात्रा थी और प्राइवेट जॉब भी करती थी जानकारी के मुताबिक़ हर रोज की तरह रिया अपने जॉब से घर वापस आई और उसके बाद कुछ साफ सफाई करने के लिए घर की छत पर पहुंच गई झाड़ू लेकर सफाई के लिए घर की छत पर गई जहां किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह एक बड़े हादसे का शिकार हो जाएगी कुछ देर बाद रिया घर के बैक साइड में सर्विस लेन पर गिरी हुई मिली जहां आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान रिया ने दम तोड़ दिया।
हादसा कैसे हुआ वह कैसे गिरी कोई हादसा था साजिश या फिर आत्महत्या यह तमाम चीजें भी जांच का विषय है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है