पुलिस बूथ बना नशेड़ियों का अड्डा, प्रशासन खामोश
उत्तरी बाहरी जिला में पुलिस द्वारा नशेड़ियों और नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ वैसे तो नकेल कसी गई है लेकिन भलस्वा झील के पास पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है जहां लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया पुलिस बुथ अब नशा करने वालों के लिए पनाहगाह बन चुका है |
Delhi (Sanjay Singh) : उत्तरी बाहरी जिला में पुलिस द्वारा नशेड़ियों और नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ वैसे तो नकेल कसी गई है लेकिन भलस्वा झील के पास पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है जहां लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया पुलिस बुथ अब नशा करने वालों के लिए पनाहगाह बन चुका है |पुलिस बूथ के अंदर ही अपराधी प्रवृत्ति के लोग बैठकर नशा करते हैं ऐसा लगता है जैसे पुलिस बूथ के अंदर ही नशेड़ियों को संरक्षण दिया जा रहा है भलस्वा झील के नजदीक कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है , यहां इलाके में नशा करने वाले लोग ही इस तरीके की छीना झपटी लूट चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं लेकिन बावजूद इसके पुलिस इन पर कार्रवाई करने के बजाय अपने पुलिस बूथ पर ही नशा करने के लिए आमंत्रित करती हुई दिखाई देती है |
शाम के वक्त भलस्वा झील से मुकुंदपुर जाने वाला रास्ता काफी खाली और सन्नाटे जैसा होता है उस वक्त यहां पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी सक्रिय हो जाते हैं और नशा करने के बाद आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं महिलाओं और लड़कियों का तो यहां से आना-जाना तक मुश्किल हो चुका है आए दिन छोटी-मोटी घटनाओं को यहां अंजाम दिया जाता है लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही |