जर्नलिस्ट क्लब भिवानी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस अवसर पर उन्होंने कहा की पौध ही हमें इस पृथ्वी पर सुरक्षित रख सकते हैं पौधों के बिना हमारा जीवन सुरक्षित नहीं है जिसका परिणाम हमने कोरोना क।ल में देख लिया है । की किस प्रकार से पौधों के अभाव में हमें ऑक्सीजन के अभाव से जूझना पड़ा । वही अवसर पर जनरल क्लब के प्रधान ईश्वर धामू के मार्गदर्शन और निर्देशन में किए गए पौधारोपण के दौरान क्लब के सभी सदस्यों ने व पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

भिवानी || मंगलवार को  हांसी रोड  पर स्थित पुलिस लाइन प्रांगण मेंजर्नलिस्ट क्लब भिवानी के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भिवानी के पुलिस अधीक्षक  वरुण  सिंगला ने त्रिवेणी का पौधा लगाकर सभी को पौधारोपण करने का संदेश दिया । और  उन्हें सुरक्षित रखने का भी सन्देश दिया । वही इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शंकर धूपर ने  रुद्राक्ष का पौधा लगाया और सावन मास केमहत्व को बतलाते हुए पौधों की महत्व  और उन्हें जीवितरखने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर उन्होंने कहा की पौध ही हमें इस पृथ्वी पर सुरक्षित रख सकते हैं पौधों के बिना हमारा जीवन सुरक्षित नहीं है जिसका परिणाम हमने कोरोना क।ल में देख लिया है । की किस प्रकार से पौधों के अभाव में हमें ऑक्सीजन के अभाव से जूझना पड़ा । वही अवसर पर जनरल क्लब के प्रधान ईश्वर धामू के मार्गदर्शन और निर्देशन में किए गए पौधारोपण के दौरान क्लब के सभी सदस्यों ने व पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इसी के साथ-साथ त्रिवेणी बाबा मुख्य सिपाही श्रीलोक राम ने त्रिवेणी लगाने के महत्व को विस्तार से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बतलाया । इस अवसर पर पुलिस लाइन प्रांगण में 70 पौधों का रोपण किया गया । और इसी के साथ-साथ सभी सदस्यों ने को जागृत करने के साथ-साथ पौधों  को सुराखित रखने के संकल्प करने का भी बीड़ा उठाया ।और कहा कि जहां पर भी पौधारोपण किया जा रहा है सभी सदस्य उन्हें जीवित रखने के लिए अहम भूमिका निभाए ताकि हम अपनी धरती को जिस पर अपना जीवन आधारित है सुरक्षित और हरा-भरा रख सके।