Bihar Nikay Chunav: प्रथम बार इस्तेमाल किया गया फोटोग्राफी सर्विलांस
रविवार को बांका जिले के अमरपुर, बौंसी व कटोरिया नगर पंचायत में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव (बांका निकाय चुनाव) हुआ.
Banka || Aditya Kumar || बिहार निकाय चुनाव : रविवार को बांका जिले के अमरपुर, बौंसी व कटोरिया नगर पंचायत में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव (बांका निकाय चुनाव) हुआ. तीनों नपं क्षेत्र के चुनाव में पुरुषों से ज्यादा संख्या में आगे थी महिला मतदाता. बांका में कुल 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 58.90 तो महिला मतदाता का प्रतिशत 66.03 देखने को मिला. मतदान खत्म होने के बाद मुख्यालय स्थित पीबीएस कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में देर शाम तक इवीएम जमा करने का सिलसिला जारी रहा. आगामी 20 दिसंबर को तीनों नपं चुनाव का मतगणना परिणाम घोषित किया जायेगा.
पहली बार अपनाया गया डिजिटल उपाय
चुनाव को चलते डीएम व एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बुथों पर लगातार राउंड कर मतदान केंद्रो का जायजा लिया गया. गौरतलब यह है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब फर्जी वोटों के रोकथाम के लिए निर्वाचन आयोग के आदेश पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस ऐप का इस्तेमाल किया गया. इसको लेकर सभी 90 मतदान केंद्रों पर पीथ्रीसी नाम से चुनाव कर्मी बहाल हुए थे.