इंद्री विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा लोगों की समस्याओं का किया गया समाधान!
इंद्री || विकसित भारत संकल्प यात्रा आज इंद्री के वार्ड तीन में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंची जहां पर इस यात्रा में इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया।
आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों ने विधायक के सामने कहा कि उन्होंने इस आयुष्मान कार्ड से काफी फायदा हुआ है उनका इलाज मुफ्त में हुआ है वह इस बारे में सरकार का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना गरीबों के लिए कारगर साबित हो रही है।इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो सरकार की योजनाएं हैं वह हर व्यक्ति तक पहुंचे उसकी जानकारी हर व्यक्ति को हो इसीलिए यह भारत विकसित संकल्प यात्रा गांव-गांव जा रही है ताकि इसका लाभ हर व्यक्ति को मिल सके।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा भारत विकसित देशों में शामिल हो इसी संकल्प के साथ वह कार्य कर रहे हैं और 2024 में ही लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर से दोनों ही जगह पर भाजपा की सरकार बनेगी।