पलवल के नागरिक अस्पताल में योग के माध्यम से लोगों का किया जाता है उपचार

डॉ. रामजीत ने नेशनल स्तर पर 7 बार गोल्ड मेडल हांसिल किया और वर्तमान में आयुष विभाग पलवल में अपनी सेवाऐं दे रहे है। योगाचार्य डॉ. रामजीत सिंह ने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है। जो हमारे ऋषि,मुनियों और संतों की देन है। नियमानुसार योग करने से हम अपने तन,मन को शुद्घ कर सकते है। योग करने से हमारा शरीर तंदरूत और बलवान बन सकता है।

पलवल || पलवल के नागरिक अस्पताल में आयुष विभाग द्वारा योग के माध्यम से लोगों का उपचार किया जा रहा है। योगाचार्य रामजीत सिंह ने बताया कि अंग्रेजी और देशी दवाईयों के मुकाबले योग के माध्यम से उपचार कर आमजन बीमारियों से दूर रह सकते है। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्रचीन धरोहर है,योग पद्घति के माध्यम से बीमारियों से बचा जा सकता है। पलवल जिला के गांव मींसा निवासी यागाचार्य डॉ रामजीत सिंह पिछले 40 वर्षों से योग कर रहे और युवाओं को योगाभ्यास करा रहे है। उन्होंने योग की विभिन्न प्रतिस्र्पधाओं में भाग लेकर नेशनल स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। डॉ. रामजीत ने नेशनल स्तर पर 7 बार गोल्ड मेडल हांसिल किया और वर्तमान में आयुष विभाग पलवल में अपनी सेवाऐं दे रहे है। योगाचार्य डॉ. रामजीत सिंह ने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है। जो हमारे ऋषि,मुनियों और संतों की देन है। नियमानुसार योग करने से हम अपने तन,मन को शुद्घ कर सकते है। योग करने से हमारा शरीर तंदरूत और बलवान बन सकता है। योग के माध्यम से लंबा जीवन सफलापूर्वक जी सकते है।योगाचार्य डॉ. रामजीत सिंह ने बताया कि नागरिक अस्पताल पलवल में योग ओपीडी में आने वाले मरीजों का योग के माध्यम से इलाज किया जा रहा है।

योग के माध्यम से कमर,कूल्हे,घुटने,एडी,पैर और पंजों के दर्द सहित गर्दन की हड़्डीयों और सूजन या अन्य विकृति को योग से दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन में योग अपनाने से असाध्य बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। इसलिए हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव कर योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।  योग ओपीडी में अपना इलाज करा रहे गांव घुघेरा निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह आर्मी ज्वाइन करना चहाते है लेकिन मेडिकल में दो प्वाइंट बन गए जिसका इलाज करवाने के लिए योग ओपीडी में आए है।

योग के माध्यम से अब उन्हें पैरों के बल बैठने में काई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि एलोपैथी इलाज के बजाय योग द्वारा बीमारियों को ठीक किया जाता है। इसलिए योग की तरफ जाए और अपने स्वास्थ्य को ठीक करें। योग ओपीडी में इलाज करवाने आई महिला ने बताया कि उनकी कमर में काफी दिनों से दर्द था जिसके चलते चलने में असमर्थ थी लेकिन योग द्वारा उपचार करने पर उन्हें काफी आराम मिला है। उन्होंने अब जीवन में योग को अपना लिया है और हर रोज योग करना शुरू कर दिया है।