गुरुग्राम के राजीव चौक ईदगाह में शांतिपूर्ण पढ़ी गई नमाज

मेवात के नूह में 31 जुलाई को बृज जलाभिषेक यात्रा के दौरान एक समुदाय के लोगों ने जम कर बबाल मचाया था। इस बबाल में दो पुलिस कर्मियों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके चलते गुरुग्राम में आईपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई थी। धारा 144 लागू होने के चलते मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुम्मे की नमाज को घर में ही पढ़ने की अपील की थी।

गुरुग्राम || मेवात के नूह में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुम्मे की नवाज साइबर सिटी के राजीव चौक स्थित ईदगाह में शांतिपूर्ण पढ़ी गई। सुबह से ही गुरुग्राम की ईदगाह और मस्जिदों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा था। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही थी। गौरतलब है कि मेवात के नूह में 31 जुलाई को बृज जलाभिषेक यात्रा के दौरान एक समुदाय के लोगों ने जम कर बबाल मचाया था। इस बबाल में दो पुलिस कर्मियों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके चलते गुरुग्राम में आईपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई थी। धारा 144 लागू होने के चलते मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुम्मे की नमाज को घर में ही पढ़ने की अपील की थी। बाबजूद इसके कुछ लोग राजीव चौक स्थित ईदगाह में पहुंच गए और शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की।

वहीं एसीपी क्राइम की माने तो गुरुग्राम में माहौल शांतिपूर्ण है। पिछले 4 दिनों से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। पुलिस द्वारा नमाज के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को रोका नही जा रहा है। पुलिस ऐसे लोगों पर खास नजर रख रही है जो कानून व्यवस्था में बाधक बन रहे है और अफवाहें फैला रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल शुक्रवार को जुम्मे की नवाज शांतिपूर्ण समापन हुई। पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद नजर आई।