पटवारी के ठिकानो पर मारा छापा, दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का हुआ खुलासा...
Patwari s whereabouts were raided assets worth more than two crores were disclosed
Madhya Pradesh ( Upendra Dubey) : सिंगरौली जिले के डगा हल्के में पदस्थ पटवारी श्यामाचरण दुबे के बैढ़न इलाके के दो आवासो पर आज सुबह से रीवा की ईओडब्ल्यू टीम ने छापामार कार्यवाही शुरू की है प्राथमिक रूप से बैढन शहर के डीएवी रोड स्थित एवं विन्धनगर रोड़ स्थित उनके दो आवास पर हुई इस कार्यवाही में डीएवी रोड का यह मकान और जमीन लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की बताए जा रहे हैं वहीं विन्धनगर रोड़ स्थित उनके आवास पर एक यमहा कि एजेंसी एवं एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अब तक बरामद हो चुकी है हालांकि अभी कार्यवाही का शुरुआती दौर है
अभी यहां और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है ईओडब्ल्यू टीम को पटवारी श्यामा चरण दुबे के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत की गई थी जिसके बाद यह कार्यवाही की जा रही है डीएबी रोड स्थित उनके मकान से ईओडब्ल्यू की टीम ने 10 लाख से ज्यादा सोने चांदी के जेवरात एवं दो फोर व्हीलर वाहन 4 टू व्हीलर वाहन घर में लगी कई ऐसी एवं पुणे से बड़ी कॉलेज से पढी उनकी बेटी की फीस एवं कई बैंकों के खाते में कई लाख रुपए की भारी रकम अब तक सामने आई है हालांकि अभी कार्रवाई लगातार जारी है और देर शाम तक है इसमें यह कार्रवाई करीब 5 करोड़ से ऊपर जा सकती है