संगठन के गठन से पार्टी को किया जाएगा मजबूत : शास्त्री
उन्होंने अपनी नियुक्ति पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे और एसोसिएशन की मजबूती के लिए जल्द ही खंड व गांव स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। वे गांव व वार्डो में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उनको उपर उठाने का प्रयास किया जाएगा।
भिवानी || अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन के 3 जिलों के प्रभारी सुनील शास्त्री ने कहा कि एसोसिएशन राजनीति के साथ-साथ सामाजिक संगठन होने के नाते समाज में फैली बुराइयों को मिटाने के लिए अभियान चलाएगा। साथ ही संगठन का जिला स्तर से ब्लाक व गांव स्तर तक गठन किया जाएगा। एसोसिएशन के छोटी-बड़ी स्तर की सभी गठन करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। वे शनिवार को स्थानीय हुडा पार्क के समीप एक रेस्तरा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे और एसोसिएशन की मजबूती के लिए जल्द ही खंड व गांव स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। वे गांव व वार्डो में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उनको उपर उठाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही जनहितैषी पार्टी है। कांग्रेसराज आने पर महंगाई पर लगाम कसी जाएगी, ताकि आम जन पर महंगाई के पड़ रहे अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाजों का जमावड़ा है। जातिवाद का जहर घोलकर समाज को तोड़ा जा रहा है। समाज के लोगों को आपस में भिड़ाया जा रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के जिला प्रधान सुनील लेघां ने कहा कि आपसी तालमेल बनाकर जल्द ही गांव व खंड स्तर पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यकारिणी में महिला व युवाओं को शामिल किया जाएगा।