देश के बंटवारे की भयावहता को याद करते हुए मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस
इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित हुई। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजन को लेकर 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई। इस दौरान भाजपा महिला ज़िला अध्यक्ष प्रिया असीजा,विवेकानंद मंडल अध्यक्ष विशंबर अरोड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष विनोद चावला, पार्षद प्रतिनिधि हर्षदीप डुडेजा,पूर्व पार्षद मुकेश रहेजा को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया।
भिवानी || देश के विभाजन के दर्द को याद करते हुए तथा इस विभाजन के दौरान सांप्रदायिक दंगों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष से हर वर्ष की 14 अगस्त को विभाजन-विभीषिका दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में इस वर्ष यह दिवस स्थानीय पंचायत भवन में 13 अगस्त को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित हुई। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजन को लेकर 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई। इस दौरान भाजपा महिला ज़िला अध्यक्ष प्रिया असीजा,विवेकानंद मंडल अध्यक्ष विशंबर अरोड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष विनोद चावला, पार्षद प्रतिनिधि हर्षदीप डुडेजा,पूर्व पार्षद मुकेश रहेजा को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया। मीटिंग के दौरान जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर भी मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि विभाजन विभीषिका का दंश झेलने वाली कौम धर्म के प्रति समर्पित थी। धर्म के प्रति आस्था रखने वाले लाखों लोगों को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी थी। उन कुर्बानियों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा विभाजन विभीषिका कार्यक्रम घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे लोगो का सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने धर्म के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया।
इस मौके पर भाजपा महिला ज़िला अध्यक्ष प्रिया असीजा,विवेकानंद मंडल अध्यक्ष विशंबर अरोड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष विनोद चावला, पार्षद प्रतिनिधि हर्षदीप डुडेजा,पूर्व पार्षद मुकेश रहेजा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ 76 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद जताते हुए हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त 1947 को भारत को पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया। इसी दिन को तथा बंटवारे की भयावहता को याद करते हुए विभाजन विभीषिका दिवस को मनाया जाएगा।