फतेहाबाद में निजी स्कूल में फीस माफी को लेकर अभिभावकों ने किया हंगामा...
निजी स्कूल में फीस माफी को लेकर अभिभावकों का हंगामा, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दिया धरना, अभिभावकों का आरोप स्कूल प्रशासन लॉकडाऊन के दौरान की पूरी फीस की कर रहा है मांग, फीस माफ किए जाने को लेकर कई बार स्ूल प्रशासन से कर चुके हैं मांग, स्कूल प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान, इसी को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा
फतेहाबाद (सतीश खटक) || लॉक डाऊन के दौरान की फीस माफी को लेकर आज एक दर्जनों अभिभावकों ने एक निजी स्कूल में जमकर हंगामा किया। स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्कूल प्रबंधन पर फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। अभिभावकों का कहना है |
कि वे लॉक डाऊन अवधि के दौरान की फीस की माफी को लेकर कई बार स्कूल प्रबंधन से गुहार लगा चुके हैं, मगर स्कूल प्रबंधन उनकी बात ही सुनने को तैयार नहीं है, आज जब वे स्कूल में आए तो स्कूल प्रशासन उनकी बात सुनने के लिए बाहर आने को भी तैयार नहीं हुआ, स्कूल प्रबंधकों का अभिभावकों के साथ इस प्रकार रवैया ेिकसी भी सूरत में उचित नहीं है। स्कूल प्रबंधकों के रवैये से नाराज अभिभावकों ने स्कूल में ही धरना शुरु कर दिया। अभिभावकों का कहना था कि ऑन लाइन क्लासेस के नाम स्कूल प्रशासन पूरी फीस की मांग कर रही हैं, जबकि ऑन लाइन क्लासेस से बच्चा पढ़ ही नहीं पा रहे, ऐसे में पूरी फीस लेने का औचित्य ही नहीं बनता। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल प्रशासन फीस माफ नहीं करता है तो आंदोलन को तेज कर देंगे।