दिल्ली में भी पिटबुल कुत्ते का आतंक और खौफ
पिटबुल ने किया हमला महिला हुई गंभीर रूप से घायल. भलस्वा डेरी थाना इलाके में पिटबुल के हमले में एक महिला हुई गंभीर रूप से घायल | मालिक की मौजूदगी में महिला को बुरी तरीके से कांटा .मुख दर्शक बनकर देखता रहा मालिक . भलस्वा डेरी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
Delhi || Abhay || राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के गुरु नानक देव कॉलोनी में मालिक की मौजूदगी में पिटबुल कुत्ते ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय संगीता परिवार सहित आदर्श नगर इलाके में रहती है और भलस्वा डेरी इलाके के गुरु नानक देव कॉलोनी में कपड़े की दुकान चलाती है वह रविवार को अपनी दुकान से कुछ सामान लेने के लिए जा रहे थे तभी दिलबाग सिंह नाम के एक व्यक्ति पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते को लेकर वहां से निकल रहे थे पीड़िता के मुताबिक कुत्ते की चेन बंधी हुई नहीं थी उसने महिला पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया महिला ने खुद को बचाने के लिए काफी प्रयास किए वहां से भागने की कोशिश भी की लेकिन कुत्ते ने उन्हें नहीं छोड़ा इस हमले में पीड़िता के दोनों हाथ पेट और पीठ पर गहरे जख्म हुए हैं संगीता का आरोप है कि इस दौरान वहां खड़े दिलबाग सिंह सिर्फ मुख दर्शक बनकर देखते रहे उन्होंने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश तक नहीं करी संगीता आज भी उस पल को याद करके सिहर उठती है जब अचानक पिटबुल कुत्ते ने उन पर हमला किया था उनका कहना है कि उन्होंने अब तक इस कुत्ते के खौफ के बारे में टीवी में देखा और अखबार में पढ़ा था लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था की उनके साथ ही इतनी बड़ी घटना हो जाएगी जब पिटबुल कुत्ते ने महिला पर हमला किया तो अपने आप को बचाने के लिए वह काफी जोर से चीख पुकार लगा रही थी जिसे सुनकर वहां भी रखता हूं और लाठी-डंडों से डरा कर और मारकर उस कुत्ते को वहां से भगा दिया गया और उसी समय घायल हालात में संगीता को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल भी लाया गया वहीं से पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई
कुत्ते के मालिक दिलबाग सिंह का कहना है कि उनके पास पिटबुल को पालने का लाइसेंस है और वह कानून और नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि लाइसेंस होने के बाद भी बिना कुत्ते को चेन बांधे और उसके मुंह पर जाली पहना है उसे खुले में घुमाने की इजाजत किसने देती जिससे यह कुत्ता किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा बन गया फिलहाल भलस्वा डेरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन जरूरत है कि अगर आपके आसपास से भी कोई पिटबुल कुत्ता निकल रहा है तो आप उसके नजदीक पहुंचने से पहले ही सावधान हो जाएं सतर्क हो जाएं और उससे दूरी बना कर रखें.