सयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पंचायत का हुआ कार्यक्रम
सयुक्त संघर्ष समिति द्वारा किया गया आयोजन जिसमे गांव देहात के लोग एकजुट हुए और साथ ही जनप्रतिनिधियो ने आकर विस्वास दिलाया कि इस मुहिम में सब साथ खड़े है और समाज की आवाज़ को सब मिलकर बुलन्द करेगे |
Delhi (Deep Silodi) || सयुक्त संघर्ष समिति द्वारा किया गया आयोजन जिसमे गांव देहात के लोग एकजुट हुए और साथ ही जनप्रतिनिधियो ने आकर विस्वास दिलाया कि इस मुहिम में सब साथ खड़े है और समाज की आवाज़ को सब मिलकर बुलन्द करेगे ओर जल्द से जल्द जौनापुर मांडी रोड पर सिंगापुर स्किल्ड यूनिवर्सिटी को वापस लाकर यहां सुरुवात करेगे।सभी एकजुट है और मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे ।कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी पहुचे ओर उन्होंने कहा कि वह इस लड़ाई को मिलकर समाज के साथ आगे बढ़ाएंगे ओर सिंगापुर यूनिवर्सिटी को जौनापुर मांडी रोड पर जल्द से जल्द बनवाने के लिए सरकारों तक आवाज़ को बुलन्द करेगे ।पंचायत के माध्यम से यह सन्देस दिया गया कि गांव देहात एक है और जब यहां पर मंजूरी दे दी गयी थी फ़िर देरी क्यों आखिर क्या कारण है जिस वजह से कार्य सुरु नही हुआ।
गांव देहात सयुंक्त संघर्ष समिति के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे ओर अगर आंदोलन करना पड़ेगा वह भी करेगे।
कार्यक्रम में जिसप्रकार से गांव देहात का समर्थन व युवाओ के साथ जनप्रतिनिधियो का सहयोग था लगता है यूनिवर्सिटी के रुके हुए कार्य को जल्द पूरा करवाएंगे ओर विकास की राह पर छतरपुर विधानसभा आगे बढ़ेगी।