पलवल पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ शहर पलवल में पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया
पलवल पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम से सभी संतुष्ट नजर आए और पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी साथ ही कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की गलत हरकत करता है तो तुरंत इसकी पुलिस को जानकारी दें। पुलिस उसे पर तुरंत एक्शन लेगी।
पलवल || नूंह हिंसा के बाद से पलवल पुलिस लगातार अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया जा रहा है। आज 6 अगस्त 2023 रविवार को पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व मे पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी एवं जिला पुलिस के जवानों के भारी पुलिस बल के साथ शहर पलवल मे पैदल मार्च किया। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आपसी भाईचारा व शांति बनाए रखने के लिए जिला वासियो का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि इसी तरह भाईचारा प्यार व अमन शांति आगे भी कायम रखनी है। इस दौरान एडिशनल एसपी जसलीन कौर, डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री संदीप मोर तथा एसएचओ शहर पलवल तेजपाल सिंह भी मौजूद रहे।
एसपी ने पैदल मार्च के दौरान शहर पलवल में स्थित मुख्य बाजार के दुकानदारों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था बारे पूछा तो दुकानदारों ने कहा कि जब पलवल पुलिस हमारे साथ है तो डरने की कोई बात नहीं है। पलवल पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम से सभी संतुष्ट नजर आए और पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी साथ ही कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की गलत हरकत करता है तो तुरंत इसकी पुलिस को जानकारी दें। पुलिस उसे पर तुरंत एक्शन लेगी। अफवाह व गलत लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शांति स्थापना के लिए जिला में बीएसएफ, आरएएफ, सीआरपीएफ कंपनी की भी तैनाती की हुई है। वहीं जिला पुलिस के काफी संख्या में जवानो को तैनात किया गया है, जो हर समय क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
एसपी लोकेंद्र सिंह कहा कि जिला पलवल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित व सामान्य है। कुछ असामाजिक त्तवों ने शांति भंग करने का प्रयास किया उनके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 19 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 5 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है। दर्ज मामलों की गहनता से जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है, आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। एसपी ने आम जन से पुलिस सहयोग की अपेक्षा करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की।