रोहतक जिले के दो गांव के किसानों की धान की फसल चोरी!
रोहतक || जिले के भगवतीपुर व खरेंटी गांव में दो किसानों की फसल चोरी हो गई जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों में रोष है। किसानों की माने तो खरेंटी गांव के किसान धर्मवीर की फसल दिन में चोरी हुई है जबकि भगवतीपुर गांव के किस श्रवण की फसल रात में चोरी हुई है |
रोहतक || जिले के भगवतीपुर व खरेंटी गांव में दो किसानों की फसल चोरी हो गई जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों में रोष है। किसानों की माने तो खरेंटी गांव के किसान धर्मवीर की फसल दिन में चोरी हुई है जबकि भगवतीपुर गांव के किस श्रवण की फसल रात में चोरी हुई है | जहां धर्मवीर ने बताया कि उसकी 12 क्विंटल फसल चोरी हो गई जो हजारों रुपए कीमत की थी तो वहीं श्रवण की तो 20 क्विंटल फसल चोरी हो गई जो रात को कुछ देर के लिए फसल को छोड़कर दूसरे खेत में गया था किसानों का कहना है कि उन्होंने 6 महीने तक मेहनत कर इस फसल को उगाया है पहले में मौसमी बारिश और फिर सूखे ने किसान की कमर तोड़ दी लेकिन अब उनकी फसल चोरी हो रही है जिससे वह बेहद हताश है ऐसे में पुलिस को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।
वही खरेंटी गांव के किसान धर्मवीर ने बताया कि उसने अपनी फसल काट के खेत में की डाल रखी थी जो दिन में ही चोरी हो गई जो लगभग 12 क्विंटल बनती है उन्होंने बताया कि उन्हें पड़ोस के गांव में जाकर देखा तो एक बस्ती में उसकी फसल होने की सूचना मिली जब जाकर देखा तो कुछ फसल बरामद की और पुलिस को इसकी सूचना दी वही भगवतीपुर गांव के किसान श्रवण ने कहा कि उसकी पूरी की पूरी खेत में पड़ी फसल की चोरी हो गई जो लगभग 20 किलोमीटर थी उन्होंने बताया कि अपनी फसल को खेत में छोड़कर थोड़ी देर के लिए दूसरे खेत में गया था तब उसकी फसल चुरा ली है उन्होंने बताया कि इस फसल को बेचकर वो बच्चों की फीस व घरेलू काम में इस्तेमाल करने वाला था लेकिन उसकी सारी तमन्ना अधूरी रह गई बरहाल पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि उनके पास सूचना मिली थी और उन्होंने मामला भी दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।