पीटीआई अध्यापको ने लिया स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस मनाने का निर्णय...
पिछले 2 महीने से बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे बर्खास्त शारीरिक शिक्षक एवं कई कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने शारीरिक शिक्षकों की पुन: बहाली की मांग को लेकर पूरे हरियाणा में कर्मचारी संगठनों द्वारा जेल भरो आंदोलन के आह्वान के चलते जिला मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे शारीरिक शिक्षकों कर्मचारी संगठनों एवं कई खापों के नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए अपने गिरफ्तारियां दी जेल भरो आंदोलन के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए थे बर्खास्त पीटीआई ने शारीरिक शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें जल्द बहाल नहीं किया तो वह प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे।
जींद (परमजीत पंवार) || शारीरिक शिक्षकों के आह्वान के चलते जेल भरो आंदोलन में भी जींद के लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे शारीरिक शिक्षकों कर्मचारी संगठनों एवं कई खापों के नेताओं ने इस आंदोलन को समर्थन देते हुए अपने गिरफ्तारियां दी बीनैन खाप के नेता रंगीराम ने बताया कि सरकार ने शारीरिक शिक्षकों को नौकरी से हटा कर इनकी रोजी-रोटी छीनने का काम किया है जबकि सरकार को इन्हें दोबारा बहाल किया जाना चाहिए था मगर ऐसा ना करके सरकार ने इनकी रोजी-रोटी छीनने का काम किया है उन्होंने आज जेल भरो आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं और स्वतंत्रता दिवस को भी काला दिवस के रूप में मनाएंगे सरकार ने समय रहते शारीरिक शिक्षकों को बहाल नहीं किया तो प्रदेश स्तर पर बहुत बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा
वहीं डीएसपी साधु राम ने बताया कि शारीरिक शिक्षक जिन्हें बर्खास्त किया गया है पुन: बहाली की मांग को लेकर प्रदेश में जेल भरो आंदोलन के चलते जींद में भी शारीरिक शिक्षकों ने आंदोलन किया है और अपनी गिरफ्तारी दी है गिरफ्तार करके उन्हें पांडू पिंडारा में नए बस स्टैंड की बिल्डिंग जो अस्थाई जेल बनाई गई है में भेजा जा रहा है आंदोलन के चलते सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं कर्मचारियों ने आंदोलन शांति पूर्वक किया है ।