प्राइवेट डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक विशाल मीटिंग का आयोजन
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को एक विशाल मीटिंग का आयोजन प्राइवेट डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आंवला में किया गया | यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ चमन सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्राथमिक चिकित्सक जो भी है वह लोग किसी को ग्लूकोस ना चढ़ाएं ना इंजेक्शन लगाएं सिर्फ गोली या सिरप से काम लें |
Bareli (Rayees Khan) || उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को एक विशाल मीटिंग का आयोजन प्राइवेट डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आंवला में किया गया | non-registered डॉक्टर जो ग्रामीण व मलिन बस्तियों नगर व शहर क्षेत्र में काम करते हैं उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाना और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा करने का हक दिलाना क्योंकि इन्हीं प्राइवेट डॉक्टर्स ने कोविड-19 के समय ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कोविड-19 को पैर पसारने से रोका था , इन्हीं की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 पैर नहीं पसार सका इससे क्षेत्र की जनता सुकून में रही |
जिस समय सरकारी अस्पताल सी एच सी पी एच सी व प्राइवेट रजिस्टर्ड डॉक्टरों ने अपनी ओ पी डी बंद कर रखी थी उस समय यही डॉ क्षेत्र में काम कर रहे थे , यही आवाज सरकार तक पहुंचाने है और सरकार को याद दिलाना है कि कोविड-19 में इन डॉक्टरों ने काम किया है , इसलिए प्राथमिक चिकित्सा का अधिकार दो गवर्नमेंट अपने चैनल में रख कर इन्हें कोई ट्रेनिंग कराएं , और साथ ही प्राथमिक चिकित्सा का कोई सर्टिफिकेट दे जिससे वह अपने क्लीनिक पर बैठकर प्राथमिक चिकित्सा दे सकें और सीरियस केस को हार सेंटर रेफर कर सकें |
इसके अलावा चिकित्सकों के बीच आगे की प्रैक्टिस कैसे करनी है उस पर भी विचार किया गया | यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ चमन सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्राथमिक चिकित्सक जो भी है वह लोग किसी को ग्लूकोस ना चढ़ाएं ना इंजेक्शन लगाएं सिर्फ गोली या सिरप से काम लें और अगर कोई गंभीर मरीज है तो उसे हायर सेंटर को रेफर करें आप सभी लोग सिर्फ प्राथमिक चिकित्सा दें जिससे कि आप पर कोई परेशानी खड़ी ना हो पाए |