बीजेपी पार्टी में साधारण कार्यकर्ता बन सकता है मंत्री - अध्यक्ष ओपी धनखड़

किसान के हितों की रक्षा के लिए सरकार कृत संकल्प, बीजेपी पार्टी में साधारण कार्यकर्ता बन सकता है मंत्री, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री, पहली बार दिए किसानों को 6-6 हजार रुपए, हरियाणा सरकार ने किसानों को अब तक दी 5700 करोड़ मुआवजा राशि, तीन अध्यादेश से मिली किसानों व आढ़तियों को आर्थिक आजादी : प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का हुआ अभिनंदन समारोह, मंत्री, सांसद, विधायक, चेयरमैन,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हल, गदा, स्मृति चिन्ह देकर किया प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित |

बीजेपी पार्टी में साधारण कार्यकर्ता बन सकता है मंत्री - अध्यक्ष ओपी धनखड़

कैथल (विपिन शर्मा) || बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि बीजेपी पार्टी में साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी मंत्री, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पद पर जा सकता है। किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार कृत संकल्प है। तीन अध्यादेश से किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी आर्थिक आजादी मिली है। पहली बार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-6 हजार रुपए के किसानों के खाते में डाले हैं। विपक्ष द्वारा तीन अध्यादेश के बारे में भ्रामक प्रचार करने पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणवी लहजे में कहा कि या मंडी यूहीं चालैगी-या एमएसपी यूहीं आवैगा।

पंजाब सरकार पर कटाक्ष करते हुए  प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार ने जोकानून बनाया है कि एमएसपी से कम खरीदने पर 3 साल की सजा का प्रावधान है इससे किसान फंस जाएगा बाजार दाम कम हुआ तो कोई व्यापारी उनसे उनकी फसल कानून के डर से नहीं खरीदेगा और किसान को अपनी फसल घर पर ही रखनी होगी इससे किसान एक बड़ी मुसीबत में फंस जाएगा ना ही फसल बिकेगी ना ही दाम मिलेगा | बड़ौदा उपचुनाव पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि हमने एक खिलाड़ी को मैदान में उतारा है खिलाड़ी देश का सम्मान है और भारतीय जनता पार्टी खिलाड़ियों का सम्मान भी करती है सभी को खिलाड़ी के सम्मान में उसे वोट देकर जिताना चाहिए हम खिलाड़ियों को आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके |

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ स्थानीय अमृत फार्म में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा के रूप में 5700 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। सरकार द्वारा एक-एक दाना खरीदने की व्यवस्था की गई है। इस कार्य के लिए जितनी भी धनराशि खर्च करनी पड़े, उसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विपक्ष की सरकारों ने अढ़ाई-अढ़ाई रुपए के चैक किसानों को दिए गए, जबकि किसानों को राहत देते हुए वर्तमान सरकार द्वारा कम से कम मुआवजा राशि के चैक को 500 रुपए करने की व्यवस्था की गई। हरियाणा में गन्ने की पेमेंट उसी वर्ष की जा रही है, जबकि पड़ौसी राज्य पंजाब में कई-कई वर्षों तक किसानों को गन्ने की पेमेंट नही मिलती। तीन अध्यादेश पर विपक्षी दल किसानों को बहकाने का कार्य कर रहे हैं, जबकि इस व्यवस्था से प्रधानमंत्री ने मंडी से बाहर मार्किट फीस जीरो की है। किसान को आजादी है कि वो कहीं भी अपनी फसल लेकर जा सकता है, उसका ट्रैक्टर किसी भी राज्य में जा सकता है, उसे मार्किट फीस के लिए कोई भी तंग नही कर सकता। उन्होंने कहा कि किसान के साथ-साथ आढ़तियों के भी हित में है तीनों अध्यादेश। किसान की रखवाली सरकार ही कर सकती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने 6-6 हजार रुपए की धनराशि किसानों को दी। तीन कानून दिए और फसल का बीमा भी दिया। उन्होंने कहा कि बरौदा उपचुनाव में खिलाडिय़ों को सम्मान देते हुए कुश्ती के खिलाड़ी योगेश्वर दत्त को उतारा है, जोकि विजय हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ही साधारण से साधारण व्यक्ति को चुनाव लड़ाकर मान-सम्मान बढ़ाती है। इस पार्टी में तपस्या करने वालों को फल मिलता है और कार्यकर्ता ही सबसे ऊपर है।