खुलेआम सड़कों जाम छलकाना पड़ा भारी , होगी 600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई।
सड़क को भी मैखाना बनाकर जाम छलकाना 600 लोगों को भारी पड़ गया. जब पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की. रात भर चले इस अभियान में पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की.
1 वाहनों की चेकिंग और सार्वजनिक स्थानों पर पैदल मार्च कर चलाया गया अभियान
2 पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ की कार्यवाई.
3 तेज रफ्तार से सड़क पर वाहनों को दौड़ाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई.
Delhi (Rakesh Kumar) || नोएडा की सड़कों पर लगी रंग बिरंगी रोशनी रात को कुछ ज्यादा ही रंगीन बना लेती है रंगीनियों में खोकर कुछ लोग सड़क पर ही जाम छलकाने लगते हैं. रविवार रात को लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना भारी पड़ गया। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह निर्देश पर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे लोगों की धरपकड़ की. जिले से विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई इस कार्रवाई में 600 लोगों को पुलिस पकड़ कर अलग-अलग थानों में लाई और सभी के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई और हिदायत दी गई कि वे आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन नहीं करेंगे.
रात भर चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध प्रतीक होने वाले वाहन चालको और यातायात के नियमों को ताक पर रखकर तेज रफ्तार से सड़क पर वाहनों को दौड़ाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई और काली फिल्म वाले वाहनों के चालान की भी कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 628 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों को सीज किया है
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा नियमों के विरुद्ध वाहन चला रहे वाहन चालकों पर भी कार्रवाई हुई इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी