Badrinath Dham के खुले कपाट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़..
बद्रीनाथ धाम हजारों श्रद्धालुओ ने किए अखंड ज्योति के दर्शन |
Haridwar (Sunny Verma) || भू- बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ के कपाट आज सुबह 6 बज कर 15 मिनट पर बिधि विधान व पूजा- अर्चना के बाद श्रद्धालुओ के लिए खोल दिए गए है l इस अवसर पर हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओ ने अखंड ज्योति के दर्शन किए l
वही बद्रीनाथ मंदिर को भब्य रुप से फूलों से सजाया गया है। बद्रीनाथ धाम के मुख्य रावल वीसी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोचारण के साथ सुबह ठीक 6.15 बजे मंदिर के कपाट खोलकर विधिवत पूजन करते हुए सभी के मंगलमय की प्रार्थना की। आज सुबह 4.00 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई।