एक देश एक मंडी व्यवस्था बनी यूपी के किसानों के लिए फायदे का सौदा...
एक देश एक मंडी व्यवस्था बनी यूपी के किसानों के लिए फायदे का सौदा, यूपी में कम कीमत के चलते करनाल मंडी में ज्यादा दाम में बेच रहे धान की फसल , बोले मोदी ने दी आर्थिक आजादी ।
करनाल (संजय रैना) || केंद्रीय कृषि बिल को लेकर जहां एक ओर विपक्ष की राजनीति जारी है वहीं किसानों के लिए ये बिल किसी आर्थिक आजादी से कम नही है। खासकर यूपी के किसानों के लिए यह बिल किसी वरदान से कम नही है जिन्हें पहले कम दाम से संतोष करना पड़ता था । हरियाणा में राइस मिलर्स की बहुतायत और एक्सपोर्ट के कारण धान का दाम यूपी के मुकाबले कहीं अधिक मिलता है। नए बिल से उन्हें अपनी उपज के ज्यादा रेट मिलने की आस बंधी है।
करनाल अनाज मंडी में धान बेचने आये राजपाल , खुर्शीद ने बताया कि यूपी और हरियाणा में धान के रेट में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर है ऐसे में उन्हें यहां पर अपनी फसल का मूल्य ज्यादा मिल रहा है । मोदी सरकार ने मंडियों को खोलकर बहुत अच्छा निर्णय किया है। इससे हमें मंडी चुनने की आजादी मिली है। अब जहां भी हमे अपनी फसल के रेट ज्यादा मिलेंगे वहां पर फसल बेच सकते हैं।