अजय चौटाला की तरफ से वन नेशन वन इलेक्शन को हरी झंडी

जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला ने वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि हम तो इसके पहले से ही पक्षधर थे। इससे लोगों का बोझ भी बचेगा और पैसा भी बचेगा तथा उन्होंने कहा कि कानूनी अड़चने दूर हुई तो वह स्वयं चुनाव लड़ेंगे नहीं तो दिग्विजय को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

भिवानी || 17 सितंबर को महेंद्रगढ़ में होने जा रही जजपा की भिवानी, महेंद्रगढ़ संसदीय रैली के सिलसिले में दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुंचे जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ किया कि वे NDA का एक पार्ट हैं और गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल के हरियाणा में चुनाव के लिए किए गए वायदों पर निशाना साधा और वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी राय रखी। सबसे पहले अजय चौटाला ने कहा कि 10 के 10 संसदीय क्षेत्र में रैलियां होंगी और उनकी पार्टी अच्छे से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को होने जा रही रैली के बारे में भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग रखी गई है। उन्होंने कहा कि यह रैली एक रिकॉर्ड तोड़ रैली होगी। जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला ने वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि हम तो इसके पहले से ही पक्षधर थे। इससे लोगों का बोझ भी बचेगा और पैसा भी बचेगा तथा उन्होंने कहा कि कानूनी अड़चने दूर हुई तो वह स्वयं चुनाव लड़ेंगे नहीं तो दिग्विजय को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। वहीं केजरीवाल द्वारा चुनाव को लेकर हरियाणा में किए जा रहे फ्री बिजली पानी के वायदों पर कहा कि सबका अपना अपना एजेंडा है। विपक्ष अपना कार्य कर रही है और हम अपना कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप पार्टी पहले भी हरियाणा में चुनाव लड़ चुकी है जिसकी जमानत जब्त हुई थी। 24 के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है, सत्ता पाने की चाहत में प्रत्येक पार्टियाँ हर स्तर पर रैलियां करके प्रदेश की जनता को लुभाने के प्रयास कर रही है लेकिन देखना होगा कि जनता जनार्दन किसको कुर्सी सौपेंगी।