कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर आई सामने

कुरुक्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ही कांग्रेस के ऑब्जर्वर का हुआ विरोध,कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर आई सामने,कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के ऑब्जर्वर के खिलाफ लगाए गो बैक के नारे,ऑब्जर्वर को जाना पड़ा वापस।

कुरुक्षेत्र || हिसार और जींद की तरह कुरुक्षेत्र में भी कांग्रेस द्वारा भेजे गए ऑब्जर्वर का कांग्रेस के ही अन्य गुटों के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार विरोध किया गया । रणदीप सिंह सुरजा वाला के समर्थकों ने बापू बेटा के खिलाफ नारे भी लगाए और कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि वह सभी कार्यकर्ताओं की है।एक ग्रुप विशेष के खास लोगों के साथ जब कांग्रेस द्वारा भेजे गए ऑब्जर्वर सर्किट हाउस कुरुक्षेत्र में गुफ्तगू कर रहे थे उसी समय रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थक और पेहवा से कांग्रेस के युवा नेता और पेहवा से विधानसभा चुनाव के कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार अमन चीमा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सर्किट हाउस कुरुक्षेत्र पहुंचे जहां ऑब्जर्वर से उनकी तीखी नोक झोंक हुई और उसके बाद ऑब्जर्वर गो बैक के नारों के बीच कांग्रेस द्वारा भेजे गए ऑब्जर्वर को मजबूरी वश सर्किट हाउस से वापस जाना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम पर हमने कांग्रेस के युवा नेता और रणदीप सुरजेवाला के कट्टर समर्थक अमन चिम्मा इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज की मीटिंग के बारे में उन्हे कुछ नही बताया गया,उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी बापू बेटे की पार्टी नहीं है इस पार्टी में दूसरे समर्थक  भी है। कहां की हमने ऑब्जर्वर से दुबारा मीटिंग रखने की मांग की है और आज गो बैक के नारे लगाकर उन्हें यहां से वापस भेजा है आगे जब भी मीटिंग हो उनके समर्थकों को भी मीटिंग में बुलाया जाए यही मांग हमने रखी है।