नूपुर के समर्थक का सर तन से जुदा
उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उस समय सनसनी फैल गयी जब दो लोगों ने एक युवक की दिनदहाडे हत्या कर दी। कन्हैय्या लाल के दोनों क़ातिलों क राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
Uday pur (P24 NEWS) || उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उस समय सनसनी फैल गयी जब दो लोगों ने एक युवक की दिनदहाडे हत्या कर दी। दिनदहाडे हुई इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। इस घटना के बाद पुरा राजस्थान अलर्ट मोड पर है , और सूबे में धारा 144 भी लागु कर दी गई है ,वहीं कुछ ज़िलों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गयीं हैं | जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। इस कारण युवक की धारदार हथियार से आज हत्या कर दी गई | कन्हैय्या लाल के दोनों क़ातिलों क राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
एडीजे लॉ एन्ड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा मृतक कन्हैया लाल ने नुपूर शर्मा का बयान वहाँ ग्रुपों में वायरल किया था तब मुस्लिम शख़्स की शिकायत पर मृतक कन्हैया लाल को 10 जून को गिरफ़्तार किया गया था। कोर्ट से ज़मानत पर 11 को छूट गया था। 15 जून को वो धमकी की शिकायत लेकर थाने आया था फिर खुद हीं 17 जून को हाथों से लिखित समझौता लेकर थाने में दिया था। इस हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने मिर्तक के परिजनों को मुआवज़े के तोर पर 31 लाख रुपए और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी देने का भी ऐलान किया है |