सोहना में घट रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या...

कोविड-19 को लेकर सोहना के शहरी व देहात के क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है ।हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए यह अच्छी खबर है पहले जो प्रतिदिन 9 से से प्रतिदिन 9 से 10 मरीजों की संख्या कोरोना संक्रमित में आ रही थी वही अब प्रतिदिन एक या दो ही मरीज करो ना संक्रमित पाए जा रहे हैं |

सोहना में घट रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या...

सोहना (संजय राघव) || कोविड-19 को लेकर सोहना  के शहरी व देहात के क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है ।हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए यह अच्छी खबर है पहले जो प्रतिदिन 9 से से प्रतिदिन 9 से 10 मरीजों की संख्या कोरोना संक्रमित में आ रही थी वही अब प्रतिदिन एक या दो ही मरीज करो ना संक्रमित पाए जा रहे हैं ।लगातार करो ना संक्रमित की संख्याओं में गिरावट को लेकर स्वास्थ्य विभाग विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं विभाग 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग व  बच्चों को गुड़गांव के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भेज रहा है ।स्वास्थ विभाग के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 553 थी। जिसमें से मात्र53 लोग  कॅरोना संक्रमित है बाकी अन्य पूरी तरह से सही हो चुके हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद मरीजों की संख्या में कमी आना यह एक राहत भरी खबर है |

सोहना में शुरू में में लगातार करोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती नजर आई नजर आई ।उसी को लेकर स्वास्थ विभाग ने जगह-जगह कैंप का आयोजन शुरू कर दिया व इस कैंपों के माध्यम से माध्यम से के माध्यम से से करीब 8700 लोगों  की जांच कराई गई। जिनमें से 553 मरीज करो ना संक्रमित पाए गए  पहले आए दिन 8 से 10 मरीज करो ना ना संक्रमित पाए जा रहे थे ।लेकिन अब इसकी संख्या घटकर प्रतिदिन के मुताबिक एक या दो रह गई है। विभाग के अनुसार अब जो मरीज  कोरोना संक्रमित है उनका इलाज स्वास्थ विभाग कर रहा है। समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहा है एसएमओ ने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए आम लोगों के सहयोग की सबसे बड़ी जरूरत होती है जिस कारण इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है |