गुरुग्राम जेल में नशे के नेक्सेस का खुलासा...
भोंडसी जेल के जेल वार्डन पर लगे जेल में नशीला प्रदार्थ सप्लाई के गंभीर आरोप...क्राइम ब्रांच ने जेल वार्डन प्रेम चंद और नशीले प्रदार्थ के तस्कर अंकित को चरस और स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल में नशे के नेक्सेस का खुलासा कर डाला |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || भोंडसी जेल के जेल वार्डन पर लगे जेल में नशीला प्रदार्थ सप्लाई के गंभीर आरोप क्राइम ब्रांच ने जेल वार्डन प्रेम चंद और नशीले प्रदार्थ के तस्कर अंकित को चरस और स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल में नशे के नेक्सेस का खुलासा कर डाला की कैसे जेल वार्डन मोटी रकम के लालच में जेल के भीतर नशीला प्रदार्थ सप्लाई करने के काले कारोबार से जुड़ता चला गया | क्राइम ब्रांच ने जेल वार्डन के कब्ज़ा से 110 ग्राम चरस,और 24 ग्राम स्मैक बरामद कर इन दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है |
तो क्या जेल कमर्चारी ही जेल में कर रहे है मोबाइल और नशीले प्रदार्थ की सप्लाई जी ऐसा हम नही बल्कि गुरुग्राम पुलिस का रिकॉर्ड बया कर रहे है की कैसे बीते 3 से 4 सालो के दौरान जेल के आधा दर्जन कर्मचारियो को जिसमे वार्डन और डिप्टी सुप्रिडेंट जेल धर्मवीर चौटाला तक शामिल थे को रंगे हाथ, चरस,स्मैक,मोबाइल फोन,मोबाइल सिम और चार्जर के साथ गिरफ्तर कर मामलो का खुलासा किया है | एसीपी क्राइम की माने तो जेल में बंद दीपक उर्फ चुर्री नाम के जेल बंदी को पहले डिप्टी सुप्रिडेंट नशीले प्रदार्थ और मोबाइल की सप्लाई में गिरफ्तर हुआ था तो अब जेल वार्डन से हुई पूछताछ में भी दीपक उर्फ़ चुर्री का नाम सामने आया है जिसे की जेल वार्डन प्रेम चंद स्मैक और चरस की सप्लाई करता था और दीपक जेल के अंदर इस नशे के नेक्सेस को बदस्तूर जारी किए था |
वही एसीपी क्राइम की माने तो गुरुग्राम पुलिस इस नशे के इस नेक्सेस को जो कि जेल के भीतर अंजाम दिया जा रहा था को तोड़ने में काफी हद तक सफल हो पाई है और जल्द ही जेल में बंद दीपक उर्फ चुर्री को प्रोडक्शन वारंट पर ला इससे आगे की तफ़्तीश कर पूरे मामले का खुलासा करेगी। पुलिस की माने तो बीते दिनों जेल डिप्टी सुप्रिडेंट धर्मवीर चौटाला की गिरफ्तारी के बाद जेल वार्डन प्रेम चंद की गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है |