इंद्री हल्के के गांव कैहरबा का किसान नवाब खान सब्जी की पैदावार कर अच्छा मुनाफा ले रहा है!
इंद्री || अब किसान गेहूं व धान की फसल की बजाए सब्जी व बाग लगा कर अपनी आमदनी बढ़ाने में लगे हुए है| क्योंकि अब वह पहले वाला किसान भी नही रहा पढ़े लिखे युवा किसान तो विभिन्न प्रकार के तरीके अपना कर अच्छा पैसा कमा रहे है। ऐसा किसानों की सरकार भी मदद कर रही है।
इंद्री || अब किसान गेहूं व धान की फसल की बजाए सब्जी व बाग लगा कर अपनी आमदनी बढ़ाने में लगे हुए है| क्योंकि अब वह पहले वाला किसान भी नही रहा पढ़े लिखे युवा किसान तो विभिन्न प्रकार के तरीके अपना कर अच्छा पैसा कमा रहे है। ऐसा किसानों की सरकार भी मदद कर रही है। ऐसा ही उपमंडल इंद्री के गांव कैहरबा का एक प्रगतिशील किसान पिछले कई सालों से सब्जी की पैदावार कर अच्छी कमाई कर रहा है। इन्द्री के गांव कैहरबा का रहने वाला नवाब खान पिछले लगभग 17 सालों से अपने खेतों में विभिन्न प्रकार की सब्जियों की पैदावार कर रहा है। इस समय किसान नवाब खान ने अपने खेतों में चप्पन टिड़ा, ब्रोकली, फूल व पत्ता गोभी लगाई हुई है। इसके बाद वो करेला व घीया लगाएगा।