बहादुरगढ़ || भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी पिछले कई साल से हलके में स्वास्थ्य जांच कैम्प लगा रहे है। इसी के तहत रविवार को हलके के गांव निलोठी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प लगाया। जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंची टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। महिला रोग विशेषज्ञ ने कैंप में आई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की व उन्हे उचित चिकित्सा परामर्श व दवाइयां प्रदान की। उन्होंने महिलाओं को कैल्शियम व आयरन बढ़ाने के लिए खानपान के प्रति जानकारी दी। कैम्प में एचबी, बीपी व शुगर की भी जांच भी फ्री की गई। स्वास्थ्य जांच कैम्प का भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने शुभारंभ किया व कैम्प में उपलब्ध चिकित्सा जांच सेवाओं की जानकारी ली। कैंप में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का ग्राम वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा कैंप लगाने के सेवा कार्य की सराहना की। ग्रामवासियों ने नवीन बंटी को हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कैम्प में आए लोगों की आंखों की जांच की व जांच के दौरान 460 लोगों को चश्मा लगाने योग्य पाया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने अपने हाथों से 460 लोगों को चश्में भेंट किए। कैम्प में लोगों को दवाइयां व चश्मे भेंट करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा कैम्प का आयोजन करने से आमजन को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य जांच से संबंधित सेवाओं का लाभ मिल जाता है। ग्राम वासियों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर सफाई अभियान सहित कई सेवा कार्य किए जो अब भी निरंतर जारी है। नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा समाज हित में हर रविवार को बहादुरगढ़ हलके के एक गांव में ग्राम वासियों की सुविधा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर लगाया जा रहा है ताकि सम्मानित जनता को उनके गांव व घर के नजदीक स्वास्थ्य जांच सेवाओं की सुविधा मिल सके। नवीन बंटी ने कैम्प में मौजूद चिकित्सकों व स्टाफ सदस्य तथा जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर दीपक खट्टर, डायरेक्टर डॉ. ज्योति मलिक का भी आभार जताया।