पलवल में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि पलवल की धरा पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है जिसमें देश भर से योगा खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है।

पलवल || हरियाणा का पलवल जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व महर्षि पतंजलि योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जाट धर्मशाला में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा ने किया। प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 200 खिलाडय़िों ने भाग लिया। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि पलवल की धरा पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है जिसमें देश भर से योगा खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है। हमारे ऋषि मुनियों ने योग के माध्यम से लोगों को बीमारियों से दूर रहने और एक स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जीवन शैली को बदलना चाहिए और हर रोज योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे विश्व को योग का संदेश दिया है। योग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया है। स्वामी रामदेव ने आमजन को योग से जोडा है। पलवल जिले में नेशनल योग प्रतियोगिता कर युवाओं को योग से जोड़ा जा रहा है। योगाचार्य गुरमेश ने बताया कि नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं को योग के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि योग प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई है। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडय़िों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।