जहरीली शराब कांड की जांच करने बिहार पहुंची NHRC की टीम

बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ हैं। बता दे की बिहार में लगभग पिछले 4 सालों से शराब बंदी है।

जहरीली शराब कांड की जांच करने बिहार पहुंची NHRC की टीम

|| Patna || Aditya Kumar || बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ हैं। बता दे की बिहार में लगभग पिछले 4 सालों से शराब बंदी है। लेकिन बिहार में शराब का उत्पादन बढ़ चुका है। जो की अवैध हैं। इसके बावजदू भी आम जनता ज्यादा पैसा देकर शराब का सेवन करते है और साथ ही बेचने का काम भी करते है जिसके कारण बिहार में शराब कांड हुआ। राज्य में जहरीली और नकली शराब का धंधा खूब जोड़ो से चल रहा हैं। बिहार के छपरा कांड ने शराबबंदी की पोल खोल दी और शराबकांड में मारे गए लोगों की जांच के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) की टीम जांच के लिए बिहार पहुंची। 


वहीं  NHRC की टीम के बिहार पहुचनें को लेकर बिहार की राजनीति में हंगामा मच गया है। नीतीश कुमार की सरकार को ये जांच रास नहीं आई। सत्ता पक्ष कह रहें हैं भाजपा शासित राज्यों में जो भी गलत कार्य हुए हैं उस पर NHRC की टीम जांच करें। इस पर भाजपा ने कहा, बिहार सरकार इस कांड की जांच और NHRC से क्यों डर रही है? 


बिते दिन मंगलवार को लोकसभा में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एनएचआरसी की टीम को बिहार भेजने पर विरोध किया था।