NH-334B पर गांव हडौदा के समीप कार की टक्कर से बाईक सवार दो लोगों की मौत
नेशनल हाइवे 334 बी पर चरखी दादरी जिले के गांव हड़ौदा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस चौकी अटेला कलां पुलिस ने दोनों शवों अपने कब्जे में लेकर दोनो मृतको के शव को चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चरखी दादरी। नेशनल हाइवे 334 बी पर चरखी दादरी जिले के गांव हड़ौदा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस चौकी अटेला कलां पुलिस ने दोनों शवों अपने कब्जे में लेकर दोनो मृतको के शव को चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम चरखी दादरी की तरफ बाईक पर सवार होकर दो लोग बाढड़ा की तरफ आ रहे थे । जब वे हड़ौदा के एक निजि स्कूल के समीप पहुंचे तो अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के कारण बाईक सवार दोनो युवक सड़क पर गिर गए तथा उन्हे गंभीर चोटें आई हैं। कार चालक मौके से कार सहित फरार हो गया। दोनो को चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव को पोस्टर्माटम करवा परीजनों को सौंप दिए हैं। एक मृतक काकड़ोली हट्ठी गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र अतर सिंह जाती चमार तथा दूसरा मृतक दिनेश कुमार पुत्र पप्पू जाती चमार गांव गोपी का बताया जा रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।