कॉलेजों में अगले सत्र से लागू होगी एनईपी : कुलपति
कुलपति की माने तो एनईपी के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विश्वविद्यालय निरन्तर प्रयास कर रहा है। कुलपति ने बताया कि सत्र 2023-24 से एनईपी 2020 को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभी यूजी कार्यक्रमों में लागू किया गया है। विवि. के सभी यूजी कार्यक्रमों को एनईपी 2020 के अनुसार संचालित किया जा रहा है।
गुरुग्राम || गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर अनुशासनात्मक पाठ्यक्रम और बेहतर शिक्षण का माहौल बनाना है। यूनिवर्सिटी के कुलपति की माने तो एनईपी-2020 के तहत छात्रों को अध्ययन के लिए विषयों के चयन को और अधिक आसान किया गया है, जिससे 21वीं सदी के कुशल और सर्वांगीण व्यक्तित्व में निखार होगा। एनईपी-2020, 21वीं सदी की शिक्षा के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के अनुरूप एक नई प्रणाली का निर्माण करेगी जो प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता के विकास पर विशेष रूप से जोर देगी। कुलपति की माने तो एनईपी के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विश्वविद्यालय निरन्तर प्रयास कर रहा है। कुलपति ने बताया कि सत्र 2023-24 से एनईपी 2020 को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभी यूजी कार्यक्रमों में लागू किया गया है। विवि. के सभी यूजी कार्यक्रमों को एनईपी 2020 के अनुसार संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विवि. के सभी पीजी पाठ्क्रमों को एनईपी 2020 के तहत संचालित किया जा रहा है। सत्र 2022-23 में सभी पीजी कार्यक्रमों में एनईपी 2020 को लागू किया गया था। कुलपति ने कहा कि एनईपी 2020 पर काम करने और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों के लिए एनईपी 2020 पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी द्वारा कई कार्यशालाएं आयोजित की गई है। गुरुग्राम विश्वविद्यालय से संबद्ध गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-9, गुरुग्राम में बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (बीटीटीएम) कार्यक्रम में एनईपी 2020 को लागू किया गया है और अगले सत्र 2024-25 में विवि. से संबद्ध कॉलेजो के सभी यूजी पाठ्यक्रमों को एनईपी 2020 के अनुसार संचालित किया जायेगा ।